नई दिल्ली। टाइम्स दिनभर में एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ दिनभर की 10 बड़ी खबरें-
१.नई दिल्ली बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
२.पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर के बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। NDRF की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है।
३.रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, “मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।”
४.दिल्ली में पानी की किल्लत बड़ी समस्या बनकर उभरी है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की ऐसी किल्लत शुरू हो गई है कि टैंकर देखते ही भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है।
५.संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रेरणास्थल का लोकार्पण किया। प्रेरणास्थल के माध्यम से संसद भवन आने वाले आगंतुक अब एक ही स्थान पर देश की महान विभूतियों की प्रतिमाओं को नमन कर उनके जीवन,आदर्शों तथा देश के प्रति उनके योगदान से प्रेरणा ले सकेंगे।
६.कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर.. 8 लोगोंं की हुई मौत, 20 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख.. ‘X’ पर लिखा- ‘घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं’
७. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे। शीघ्र ही दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे।
८.दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने कहा “अगर कोई लीकेज होगी तो हम जल बोर्ड और अपने कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे”
९.उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल की दंबगई का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही कार चालक को बिना किसी गलती के थप्पड़ मारता और गाली देता दिखाई दे रहा है. कार चालक के केवल हॉर्न बजाने पर हुआ ये सारा बवाल.
१०.सीतामढ़ी में JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा ‘मेरे यादव और मुस्लिम दोस्त मेरे यहां आएं, आपका स्वागत है.. आपको चाय पिलाऊंगा, मिठाई खिलाऊंगा लेकिन आपका काम नहीं करूंगा’.
देखिए पूरी रिपोर्ट







