नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाना है . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस फाइनल को देखते हुए काफी अहम है. पिछली बार इस दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. लेकिन इस बार इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को फाइनल से हाथ धोना पड़ सकता है. दरअसल, एक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गई है. अब एक जीत इस टीम को फाइनल का टिकट दिला सकता है.
रोमांचक हुई WTC फाइनल की रेस
हाल ही में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. साउथ अफ्रीका ने 2-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ करके WTC पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है. अब इन तीन टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस तेज हो गई है. लेकिन साउथ अफ्रीका के पास कहीं ना कहीं इन दोनों टीमों के मुकाबले फाइनल में पहुंचने के ज्यादा चांस है.
फाइनल में पहुंचने से सिर्फ 1 जीत दूर ये टीम
बता दें, WTC पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. फिलहाल साउथ अफ्रीका 63.33 जीत प्रतिशत अंक के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 60.71 जीत प्रतिशत अंक और भारत के 57.29 प्रतिशत अंक के हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका को अब सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेलने हैं. ऐसे में उसके जीत प्रतिशत अंक में ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. साउथ अफ्रीका को अब अपने घर पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.
ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीतती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं, 1-0 से जीतने पर भी साउथ अफ्रीका का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. इसके अलावा सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होती है तो भी वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार होगी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अगर 0-2 से सीरीज हार जाती है तो भी वह फाइनल की रेस में बनी रहेगी, हालांकि उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.