नई दिल्ली। टाइम्स_दिनभर में एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ दिनभर की 10 बड़ी खबरें-
१. बिहार के बक्सर में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना ‘छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं राहुल’
२. गृह मंत्री अमित शाह ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा “पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे”
३. CM योगी ने लोगों से की अपील ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पहले मतदान, फिर जलपान!’
४. उत्तराखंड के चमोली में सिक्ख धर्म के प्रसिद्ध तीर्थस्थल, गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
५. राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘टन-टनाटन’ वाले बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “तेजस्वी यादव बिल्कुल ठीक कह रहे हैं बस एक लाइन गलत है। तेजस्वी यादव को कहना चाहिए कि ‘टन-टनाटन टन-टन टारा’, पूरा विपक्ष बंटाधारा।”
६. लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के मतदान समाप्त हुए। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील किया।
७. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। बोले “मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां दर्शन करेन का मौका मिला…बहुत आनंद आया और बहुत शांति महसूस की…”
८.हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अमित शाह ने बोले “विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
९. बिहार के बक्सर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा “बिहार के शहजादे अब जमानत-अमानत का काम देखेंगे”
१०.लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की 58 सीटों पर 5 बजे तक 57.7 फीसदी हुआ मतदान।
देखिए पूरी रिपोर्ट