भोपाल l लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों को एक बर्खास्त कर्मचारी को दोबारा बहाल करने के एवज में सोमवार को कथित रूप से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी । लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने ‘भाषा’ को बताया कि नीमच के बर्खास्त लैब टेक्नीशियन शेख हारुन से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ कार्यालय सहायक किरण सिंह और लिपिक नितिन पाल ने उसकी बहाली के एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हारुन ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और सिंह एवं पाल को सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय भोपाल में हारुन से 10,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।
व्यास ने बताया कि शेख हारुन नीमच में संविदाकर्मी के रूप में पदस्थ था और उसे अपनी ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने के कारण बर्खास्त किया गया था और उसकी बहाली का मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में लंबित है।