नई दिल्ली ,16 जून। अमेरिका में ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने बाजार खुलते ही 1-1 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगा दी।
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहा था। प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स एक समय 800 अंक से ज्यादा की मजबूती में था। हालांकि बाद में बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में मजबूती पर कुछ लगाम लगी और सेंसेक्स की बढ़त कम होकर 500 अंक से नीचे आ गई। इसके बाद जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, दोनों मेजर इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूती में रहे। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था। निफ्टी करीब 150 अंक उछलकर 15,850 अंक के पास था।
इससे पहले बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार पूरे दिन वोलेटाइल बने रहे। जब बाजार बंद हुआ, तब सेंसेक्स 152.18 अंक (0.29 फीसदी) गिरकर 52,541.39 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक (0.25 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,692.15 अंक पर रहा। मंगलवार को सेंसेक्स 153.13 अंक गिरकर 52,693.57 अंक पर और निफ्टी 42.30 अंक के नुकसान के साथ 15,732.10 अंक पर रहा था।