बागेश्वर। जिले के पीआरडी जवानों को कोरोना काल में दी गई ड्यूटी के एवज में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और सुविधाएं दिलाने की मांग करते हुए कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया को ज्ञापन सौंपा और समस्या हल कराने की अपील की। कहा कि जवान वर्ष 2000 से विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 300 दिन का रोजगार, वर्दी नहीं मिली है।
कोरोना काल में 12-12 घटें की ड्यूटी के एवज में प्रोत्साहन राशि दिए जाने की सीएम की घोषणा भी पूरी नहीं हुई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र, जगदीश लाल, प्रेम लस्पाल, बलवंत भोतिया, हरीश राम, जगदीश प्रसाद, नरेश कुमार, लक्षमण कुमार, महेश भोतिया, पुष्पा देवी, सीता, रिा, गोविंद राम, नीमा वर्मा आदि शामिल थे।