विकासनगर। विधायक सहदेव पुंडीर ने सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर-हुकूमतपुर में 59.44 लाख रुपये की लागत से मार्ग सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य नारियल फोड़कर शुरू कराया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। शंकरपुर-हुकूमतपुर के महमूदनगर बस्ती में पिछले एक दशक से मार्ग सुधारीकरण नहीं हुआ है, जिसके चलते मुख्य मार्ग से बस्ती को जाने वाले संपर्क मार्ग हालत जर्जर हो गई है। करीब ढाई किमी लंबे इस संपर्क मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हुए हैं। हर बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके चलते बस्ती के पंद्रह सौ से अधिक बाशिंदों को आवागमन में परेशानी होती है।
बरसात में यहां ऑटो रिक्शा चालक भी चलने को मना कर देते हैं। जर्जर मार्ग पर बड़े वाहन भी गुजरने से मना कर देते हैं, जिससे स्थानीय बाशिंदों को निर्माण सामग्री ले जाने में भी परेशानी होती है। जनता की समस्या को देखते हुए विधायक ने राज्य योजना के तहत मार्ग सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य स्वीकृत कराकर मंगलवार से निर्माण कार्य शुरू करा दिया। विधायक ने कहा कि बरसात से पूर्व मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने अन्य क्षेत्रों के जर्जर संपर्क मार्गों का भी जल्द निर्माण शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। इस दौरान लोनिवि के सहायक अभियंता संजय पंत, अवर अभियंता टीसी पंत, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, यशपाल नेगी, राजकमल, रोमीराम जसवाल, भूमि सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।