विकासनगर। विक्रम भारती हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की हत्याकांड के ग्यारह दिन बीत जाने के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर खत उदपाल्टा के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। मामला रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के बाद ग्रामीणों ने बैठक में पहुंचे एसओ कालसी से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। एसओ कालसी ने कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
साथ ही एसओ ने नशाखोरों और नशेड़ियों को चेतावनी दी कि नशा छोड़े या फिर साहिया। किसी भी हालत में नशाखोरों को बख्शा नहीं जायेगा। सोमवार को खत उदपाल्टा के नौ गांवों के लोगों की सनातन धर्म मंदिर साहिया में खत स्याणा राजेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि विक्रम भारती के हत्यारों के खुलेआम घूमने और गिरफ्तारी न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नशाखोरों और हत्यारों को लेकर क्षेत्र की जनता में दहशत बनी है। ऐसे में हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ साथ नशेड़ियों और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में मौजूद रहे थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि घटना के दस दिन बाद पुलिस को विक्रम हत्याकांड ट्रांसफर हुआ है।
कहा कि पुलिस को सबूत और साक्ष्य जुटाने के लिए समय चाहिए। अपराधी निश्चित रूप से सलाखों के पीछे होंगे। निर्दोषों को फंसाया नहीं जायेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। एसओ ने साफ शब्दों में कहा कि साहिया में आपराधिक वारदातों के पीछे नशाखोरी है। कहा कि किसी के परिवार अथवा रिश्तेदारी में नशाखोर हों तो उन्हें घर पर समझाइए। अन्यथा पुलिस की पकड़ में जो भी नशाखोर आयेगा उसे जेल भेजा जायेगा। बीच में कोई भी व्यक्ति सिफारिश करने न आये। जिससे पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप माना जायेगा। कहा कि नशा खोरों को अब या तो नशा छोड़ना होगा या फिर साहिया छोड़ना होगा। एसओ ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वह अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण न करें। कहा कि अनावश्यक बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। कहा कि व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करना होगा। ग्रामीणों ने पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए विक्रम के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख खजान नेगी, पूर्व प्रधान मोहन लाल शर्मा, सुरेश चौधरी, अर्जुन राय, सतपाल राय, रण सिंह चौहान, रणवीर राय, गम्भीर राय, सुभाष भाटी, विनोद कुमार भसीन, सूरत सिंह ,राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में खत के नौ गांवों के लोग मौजूद रहे।