चार मार्च की तारीख और मोहाली का मैदान अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास होने जा रहा है. तो श्रीलंकाई टीम के लिए भी उसकी अहमियत कम नहीं होगी. इस दिन अगर विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट (100th Test) खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो एक उपलब्धि उसी दौरान मैदान पर उतरते ही श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket) भी हासिल करेगी. ये अलग बात है कि विराट और श्रीलंका दोनों की इस बड़ी कामयाबी का गवाह स्टेडियम में बैठे फैंस नहीं बन सकेंगे. दरअसल, मोहाली टेस्ट के लिए मैदान पर दर्शकों की एंट्री को इजाजत नहीं है.
भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा. जबकि दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से बेंगलुरु में खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को इजाजत दी गई है.
विराट कोहली का 100वां टेस्ट, श्रीलंका का 300वां टेस्ट
मोहाली के PCA स्टेडियम पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट विराट कोहली के लिए तो ऐतिहासिक होगा ही. लेकिन, साथ ही ये श्रीलंकाई टीम से जुड़ी बड़ी उपलब्धि का गवाह बनेगा. दरअसल, मोहाली टेस्ट अगर विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. तो ये श्रीलंका के लिए उसका 300वां टेस्ट भी होगा.
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ना ने ट्वीट कर ये बड़ी जानकारी शेयर की. साथ ही कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि इतने ऐतिहासिक मैच का वो हिस्सा बनने जा रहे हैं.
299 टेस्ट के बाद श्रीलंका के आंकड़े
विराट कोहली ने अब तक खेले 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक जड़े हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 257 रन का रहा है. वहीं श्रीलंका ने अब तक खेले 299 टेस्ट में 95 जीते हैं और 113 हारे हैं. वहीं 91 मुकाबले श्रीलंका ने ड्रॉ खेले हैं. उसने इस दौरान भारत के खिलाफ 44 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ 7 जीत सका. वहीं 20 मुकाबलों में उसे हार मिली जबकि 17 मैच भारत-श्रीलंका के बीच ड्रॉ रहे हैं.