पहल स्पेशल डेस्क। इजराइली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच पिछले लंबे समय से एक ऐसी वॉर चल रही है जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है. अब तक इसमें ना जानें कितने मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस जंग में बच्चे, बूढ़े और जवान से लेकर ना जानें कितने ही लोग मौत के घाट उतर चुके हैं. वहीं लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए और अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा होगा, तो आइए जानते हैं एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ कि क्या है ये पोस्ट ‘All Eyes On Rafah’ और क्यों हर कोई इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है.
‘All Eyes On Rafah’ क्यों कर रहा है ट्रेंड
गाज़ा का राफाशहर हैं यहां पर इजरायल ने फिलिस्तीनियों के कैंप पर जबरदस्त हमला किया है और अब तक करीब 45 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ऐसे में इस हमले कि निंदा पूरा विश्व कर रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर *’All Eyes On Rafah’* ट्रेंड करने लगा. इसके जरिए आम लोगों से लेकर चर्चित हस्तियां तक गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतरकर आए हैं. आपको बता दें 24 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने इजरायल को आदेश दिया था कि वो राफा में अपने सैन्य ऑपरेशन को बंद करे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और जो हमला हुआ उसमें 45 लोगों की जान चली गई है और इसी वजह से पूरे विश्व में इसे लेकर नाराजगी है.
जानें किसने सबसे पहले दिया था नारा
अगर आपको लग रहा है कि ये नारा अचानक से ही ट्रेंड में आया है तो आपको बता दें कि इस स्लोगन का सबसे पहले फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था. पीपरकोर्न ने फरवरी में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा निकासी योजना बनाने के आदेश के कुछ दिनों बाद कहा था कि सभी की निगाहें राफा पर है. नेतन्याहू का दावा है कि आतंकवादी समूह हमास के आखिरी बचे हुए गढ़ों को खत्म करने के लिए योजनाबद्ध हमलों से पहले शहर पर हमला किया जाएगा.
इजरायल डिफेंस फ़ोर्स ने क्या बताया
इजरायल डिफेंस फ़ोर्स हमें कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया के लोग क्या कहते हैं। हमास ने इजरायल के लोगों को राफाह में बंधक बना रखा है। जबतक हमास हमारे लोगों को नहीं छोड़ेगा तबतक राफाह में हम बम बरसाएंगे।
हमें कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया के लोग क्या कहते हैं।
हमास ने इजरायल के लोगों को राफाह में बंधक बना रखा है।
जबतक हमास हमारे लोगों को नहीं छोड़ेगा तबतक राफाह में हम बम बरसाएंगे।
: इजरायल डिफेंस फ़ोर्स pic.twitter.com/hHkQwMcQiR
— Panchjanya (@epanchjanya) May 30, 2024
All Eyes on Rafah का मतलब क्या है?
अगर हम स्लोगन की बात करें तो दुनियाभर की नजरें इस वक्त इजराइल और फिलिस्तीन पर जाकर टिक गई हैं और साथ ही वहां पर हो रही घटनाओं से लोगों को मुंह ना मोड़ने के लिए कहा गया है. महीनों से चल रह इस जंग की वजह से करीब 14 लाख गाजावासी फिलहाल राफा में शरण लिए हुए हैं और इस बड़ी आबादी के बावजूद इजराइल वहां हमले कर रहा है. ऐसे में ताजा हुए हवाई हमले में करीब 45 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए हैं और इसी के बाद ‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
देखिए पूरी रिपोर्ट