ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि स्मार्टफोन में WiFi Signal की जो स्ट्रेंथ है वो वीक होने लगती है और नेटवर्क या कह लीजिए कनेक्शन भी बीच-बीच में टूटने लगता है। अगर आपको भी आपका WiFi कनेक्शन परेशान करने लगा है तो हम आज इस लेख में आप लोगों को कुछ काम के Tips बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप अपने वाई-फाई को बेहतर बन सकते हैं।
रीस्टार्ट करें
सबसे पहले अपने वाई-फाई राउटर को बंद, अनप्लग कर दें और वो भी कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए या तो आप कुछ घंटों के लिए भी इसे बंद करके रखें और फिर रीस्टार्ट करें। इसके बाद अपने Smartphone और राउटर दोनों को ही रीस्टार्ट करें।
आपके डिवाइस और राउटर के बीच आ रही इन चीजों को हटाएं
आप पूरी दीवार को तो शिफ्ट नहीं कर सकते हैं ये तो सच है लेकिन आप राउटर और फोन के बीच आ रही आइटम्स को जरूर मूव कर सकते हैं जिससे कि सिग्नल ब्लॉकेज कम हो। आप या राउटर के पास जाएं या तो फिर राउटर को ऐसी जगह प्लेस करें जहां आप आमतौर पर अपने स्मार्टफोन को रखते हो, गौर करने वाली बात यह है कि आप बेतर सिग्नल के लिए राउटर को ऊंचाई पर भी स्थित कर सकते हैं।
रिमूव करें ये चीज और फिर जोड़ें
अपने सेव हुए वाई-फाई नेटवर्क को रिमूव करें और फिर से वाई-फाई नेटवर्क को जोड़े, ऐसा करने से आपके WiFi सिग्नल को बूस्ट होने में मदद मिलेगी।
जब कुछ ना आए काम तो ये है आखिरी रास्ता
अगर आपके लिए कोई भी ऑप्शन काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब कि टाइम आ गया है कि आप बेहतर रेंज और फीचर्स वाले राउटर पर खर्च करें। इस बार आप एक ऐसा WiFi राउटर खरीदें जो आपको ज्यादा रेंज और मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स ऑफर करता हो।