नई दिल्ली। घर में अगर वाईफाई लगा हो उसके बावजूद आप के स्मार्टफोन में इंटरनेट ठीक तरह से ना चले तो जाहिर सी बात है आपको भी झल्ला हर्ट घर में अगर वाईफाई लगा हो उसके बावजूद आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट ठीक तरह से ना चले तो जाहिर सी बात है आपको भी दिक्कत होने लगेगी। बहुत सारे लोग अभी भी work-from-home में काम कर रहे हैं ऐसे में वाईफाई का सिग्नल अच्छी तरह से आना कितना जरूरी है यह आप सभी जानते होंगे। अगर आपके वाईफाई के साथ भी ऐसी ही दिक्कत पेश आ रही है तो आज हम आपको बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से वाईफाई की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है और पूरे घर में बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लुत्फ लिया जा सकता है।
पोजीशन करें ठीक
अगर आपके वाईफाई की पोजीशन ठीक ना हो तब भी इससे सिग्नल की दिक्कत हो सकती है। आपको बता दें कि वाईफाई कई बार गलत तरीके से रखा जाता है। अगर आपने वाईफाई राउटर को दीवार की तरफ घुमा कर रखा है तो ऐसा ना ही करें क्योंकि इससे सिग्नल में रुकावट आ सकती है। कोशिश करें कि वाईफाई राउटर को दरवाजों की तरफ लगाया जाए जिससे बाहर की तरफ भी अच्छा कवरेज मिले। इससे हर कमरे में एक समान सिग्नल मिलेंगे और अच्छी तरह से वाईफाई चलेगा।
ऊंचाई पर रखें
अगर आपने वाईफाई राउटर को काफी नीचे इंस्टॉल किया हुआ है तो इससे भी सिग्नल में रुकावट आ सकती है। दरअसल वाईफाई राउटर को थोड़ा ऊंचाई पर ही रखना चाहिए जिससे बेहतरीन कवरेज मिले। अगर आप में से काफी नीचे रखा है तो इससे सिग्नल की फ्रीक्वेंसी कम हो सकती है । ऐसे में आपको जब भी लगे कि वाईफाई से दिक्कत हो रही है तो इसे ऊपर इनस्टॉल करवाना ना भूलें।