गर्मी बढ़ने के साथ राजस्थान में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ होने वाली बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, जहां जिला स्तर पर रोजाना 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ गांव और नगर पालिका स्तर पर 3 घंटे बिजली गुल रहेगी.
31 फीसदी तक बढ़ी बिजली की मांग
बताया जा रहा है कि राजस्थान कोयले की काफी कमी चल रही है. इस वजह से राज्य को बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से राजस्थान में बिजली की मांग 31 फीसदी तक बढ़ गई है.
जयपुर में भी 2 घंटे की कटौती
ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर, अजमेर में सुबह 7 से 8 बजे तक कटौती होगी. वहीं, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर में सुबह 8 से 9 बजे तक पावर कट रहेगी. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी.
गांवों में 3 घंटे होगा पावर कट
शेड्यूल के अनुसार, नगर पालिका और 5 हजार से अधिक आबादी के गांवों में सुबह 6 से 9 बजे तक कटौती होगी. इंडस्ट्रियल एरिया में शाम 6 से 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता से काम होगा. वहीं, जिन जगहों पर खेती के लिए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं, वहां 6 घंटे की बजाय 5 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाएगी.
करीब 28 करोड़ यूनिट बिजली की मांग
बता दें कि राजस्थान में 15 अपैल के बाद से रोजाना 25 से 28 करोड़ यूनिट बिजली की मांग है. ऐसे में बंद पड़े पावर प्लाट्ंस को दोबारा से शुरू करने की कवायद की जा रही है.