धर्मशाला: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फैन्स को बता दें कि इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगने वाली है.
दरअसल, सबसे बड़ा रिकॉर्ड 22 साल के यशस्वी जायसवाल बना सकते हैं, जिनका बल्ला इस सीरीज में लगातार गदर मचा रहा है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 2 डबल सेंचुरी जमाई हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो भी धांसू रिकॉर्ड बनाएंगे.
बता दें कि यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते उनसे अगले मैच में सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है.
दरअसल महान बल्लेबाज गावस्कर किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था. गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (डबल सेंचुरी समेत 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. तब गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.
यशस्वी ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में जमाए 23 छक्के
जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने अब तक 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का औसत 93.57 का रहा है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 63 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. इस तरह यदि यशस्वी बाकी 2 पारियों में 120 रन बना लेते हैं, तो वह किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)
- सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
- सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
- विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
- विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
- दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
- यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 4* मैच, 655* रन, 93.57 एवरेज, 2 शतक