नई दिल्ली. अगर आपने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है, तो ये खबर आपके लिए ही है. सरकार यूपी चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये डाले जाएंगे. अभी श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं. आप अपने अकाउंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
खातों में जमा किए जा रहे हैं 1000 रुपये
यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है और इनके खाते में 1000 रुपये डाले जा रहे हैं. ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं.