दिल्ली के सरकारी स्कूलों को आज एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, जिससे यहां के एजुकेशन सिस्टम को बूस्ट मिलेगा. दिल्ली सरकार आज सरकारी स्कूलों को 12 हजार से ऊपर नए स्मार्ट क्लासरूम देगी. इससे यहां के कुल स्मार्ट क्लासरूम की संख्या बढ़कर 20 हजार से ऊपर हो जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालआज इन नए स्मार्ट क्लासरूमों का उद्धघाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के 537 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूमों की संख्या बीस हजार तक पहुंच जाएगी.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
इन क्लासेस के तैयार होने से एरिया बढ़ जाएगा और सुविधाओं के बढ़ने से इस सेशन से ज्यादा छात्रों को स्कूल में दाखिला मिल पाएगा. यही नहीं स्मार्टक्लासरूम के अलावा यहां नई तरह की मेजें, लेटेस्ट लैब्स, बड़ी लाइब्रेरी आदि की भी सुविधाएं दी जाएंगी. पीएच श्रेणी के छात्रों को लिफ्ट और टीचर्स को रैंप आदि की सुविधा मिलेगी.
स्मार्ट क्लासरूम की खासियतें
दिल्ली सरकार के इन स्मार्ट क्लासरूमों में प्रोजेक्टर और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी. अगर किसी भी केस में कभी ऑनलाइन क्लासेस चलानी पड़ती हैं तो ये समस्या का विषय नहीं होगा और छात्र आसानी से और प्रभावी तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे.
क्या है सरकार का दावा
इस बारे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कहना है कि उन्होंने हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा अहमियत दी है और वे अपनी इस बात पर हमेशा कायम रहेंगे. इसी के तहत वे दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को उठाने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.