नई दिल्ली: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारतीय सितारों के नाम के ऐलान के साथ ही पता चला कि सभी के चहते शाहरुख खान इस साल सबसे अमीर एक्टर हैं। शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बीता साल एक्टर के लिए काफी शानदार रहा था। साल 2023 में उन्होंने बैक टू बैक तीन हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ शामिल हैं।
सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की सबसे करीबी दोस्त ही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस जूही चावला हैं। जूही चावला 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2009 में आखिरी बार कोई सुपरहिट देने वाली एक्ट्रेस आज भी कमाई के मामले सबसे आगे हैं। वो बिजनेस के जरिए खूब कमाई कर रही हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आपने किसी खान या कुमार को इमैजिन किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर ‘फाइटर’ एक्टर ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक रोशन 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एक्टर की कमाई का जरिया अभिनय के साथ ही उनकी क्लोदिंग ब्रैंड है।
चौथे नंबर पर वो एक्टर हैं, जिसका आपको पहले से ही अंदाजा होगा। 6 दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इंडोर्समेंट और फिल्मों के साथ ही प्रोपर्टीज में पैसे लगाने वाले एक्टर अमिताभ के पास 1,600 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसकी बदौलत उन्हें लिस्ट में चौथे नंबर हासिल हुआ है।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर हैं। धर्मा प्रोडक्शन की 1,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। करण जौहर न सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, बल्कि वो कई एड भी करते हैं। इसके अलावा को कई शोज में बतौर होस्ट और जज भी नजर आते हैं।