नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम के लिए एक वक्त तक मैथ्यू ब्रिट्ज्के और क्विंटन डी कॉक शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने स्पेल के चौथे ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को दो झटके दिए। एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद फिलहाल अफ्रीकी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है।
मैथ्यू ब्रिट्ज्के LBW आउट होकर लौटे पवेलियन
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका की पारी का 29वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने सिंगल लिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर प्रसिद्ध ने ब्रिट्ज्के को LBW आउट किया। इस गेंद को अफ्रीकी बल्लेबाज समझ नहीं पाए और वह गलत शॉट खेल बैठे। गेंद पिच पर पड़ने के बाद सीधे उनके पैड्स पर जा लगी। इसके बाद भारतीय गेंदबाज और फील्डर्स ने जोरदार अपील किया। ऑनफिल्ड अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट दिया। ब्रिट्ज्के ने यहां DRS जरूर लिया लेकिन वहां भी गेंद स्टंप्स पर लगती हुई नजर आई और अंत में उन्हें 24 के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
एडन मार्करम को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने किया आउट
29वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने एडन मार्करम को आउट करके टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। मार्करम ने पिछले मैच में शतक लगाकर साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस गेंद पर मार्करम ने हल्के हाथों से शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद कवर्स पर खड़े विराट कोहली के पास गई। विराट ने नीचे की ओर डाइव लगाते हुए एक आसान कैच पकड़ा। मार्करम इस मैच में 3 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे कृष्णा
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शतकवीर क्विंटन डी कॉक को भी चलता किया। डी कॉक शतक लगाने के बाद काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। ऐसे में उनका विकेट भारत के लिए एक बड़ी सफलता है। आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे वनडे मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उस मैच में उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन खर्च किए थे। वहां टीम इंडिया की हार के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर जबरदस्त वापसी की है। अब देखना ये होगा कि इस मैच में वह पांच विकेट हॉल ले पाते हैं या नहीं।






