नई दिल्ली l दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं। वह पंजाब में जीत के बाद अब विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और वहां पार्टी के अस्तित्व को खड़ा कर रहे हैं। इन सबके बीच में विभिन्न राज्यों में यह भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के बाद पंजाब में आई भगवंत मान के सरकार ने भी भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। लेकिन हाल में ही दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर केजरीवाल चुप हैं। दूसरी तरफ पंजाब में भी भ्रष्टाचार ख़त्म होने के सिर्फ पोस्टर ही लगे असलियत में स्थिति कुछ और ही है।
पंजाब में आप का भ्रष्टाचार का दावा कैसे फेयर एंड लवली विज्ञापन का विस्तार है। जबकि 20 दिन में पंजाब में भ्रष्टाचार ख़त्म करने के दावे के आधार पर अगर कोई केजरीवाल से पूछे कि 92 चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों में से 57 % प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं इसके बावजूद आप ने उन्हें मंत्री बनाया है। क्या यही है आप के खोखले वादों की हकीकत ? क्या पंजाब की जनता को मुर्ख बना रही है पंजाब सरकार इसका जवाब तो आप के नेता ही दे सकते हैं लेकिन जनता समझदार है सब जानती है। क्या आपने कभी ‘फेयर एंड लवली’ क्रीम का विज्ञापन देखा है? इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि जो कोई भी इस क्रीम को लगाता है उसका रंग गोरा और दिखने में प्यारा हो जाता है वो भी 20 दिनों में! मुझे ऐसा कोई नहीं मिला जो इस क्रीम को लगाने से गोरा हुआ हो। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि आपके पास भी नहीं होगा।
फेयर एंड लवली का ब्रांड भारत में 1978 में लॉन्च किया गया था और तब से यह अपने उत्पाद के माध्यम से ‘फेयरनेस टोन’ को बढ़ावा दे रहा है। ब्रांड को अपने निष्पक्षता के दावे को वापस लेना पड़ा और खुद को रीब्रांड करना पड़ा जब यह पाया गया कि इस क्रीम को लगाने से कोई भी गोरा नहीं हो सकता – और वह भी 20 दिनों में। लेकिन दुख की बात है कि भारत में आप ऐसे किसी भी झूठे, भ्रामक और भ्रामक दावों से बच सकते हैं क्योंकि उन पर कोई रोक नहीं है।