बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान पुलिस की मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। साइकिल सवार साधु को कमरे में ले जाकर निर्वस्त्र (कपड़े उतरवाकर) कर चेकिंग करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर बदसलूकी की गई है। मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है।
पीड़ित साधु ककोड़ के कमालपुर गांव स्थित मंदिर पर रहते हैं। ये किसी काम से शनिवार को सिकंद्राबाद आए थे। ये साइकिल पर सवार होकर दनकौर रोड के रास्ते से वापस गांव लौट रहे थे। सिकंद्राबाद-ग्रेटर नोएडा सीमा के पास दादरी गेट चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग कर रही थी
दरोगा व सिपाही पर लगा आरोप
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने साधु को रोक लिया और अमर्यादित व्यवहार किया। इतना ही नहीं, वहां तैनात एक दरोगा व सिपाही साधु को कमरे में ले गए। जहां साधु के सभी कपड़े उतरवा दिए और चेकिंग के नाम पर देर तक शोषण करने के बाद साधु को छोड़ा गया।
वीडियो ट्वीट करने के सामने आया मामला
गांव पहुंचने के बाद पीड़ित साधु ने ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने उनकी आपबीती बताते हुए वीडियो को यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। वहीं, मामले का संज्ञान लेकर डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने घटना की जांच सिकंदराबाद सीओ सुरेश कुमार को सौंपी।
चौकी पर तैनात दरोगा सस्पेंड
संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में सीओ सिकंदराबाद को 2 घंटे के अंदर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तत्काल प्रभाव से चौकी पर तैनात दरोगा सस्पेंड कर दिया गया है।