नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो और झगड़े, फनी मोमेंट और अश्लील हरकतों का अब चोली दामन का साथ है। आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। इस वक्त भी एक महिला ने कुछ ऐसा कर डाला है जो कि वहां पर खड़े मर्दो को शर्मसार करने के लिए काफी है।
सीट के लिए इस महिला ने ऐसा कदम उठाया है जो कि कोई सोच भी नहीं सकता है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला लगातार भारी भीड़ के बीच सीट मांगती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में आपको इस जगह पर पुरुषों की संख्या ज्यादा नजर आएगी और सभी पहली से बैठे हुए है।
ये महिला सीट मांगती है लेकिन ना मिलने पर वो एक पुरुष की गोद में ही बैठ जाती है। इसके बाद वो पुरुष शर्म से उठ जाता है और सीट छोड़कर चल देता है। वहां खड़े लोग इस महिला की हरकत से हैरान थे और कुछ तो लगातार हंस रहे थे। जैसे ही वीडियो सामने आया वो आग की तरह वायरल हो रहा है। हैरानी से लोग इसपर कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या बोले लोग
एक ने लिखा, अंकल सोचे होंगे, जल्दी से कट लेता हूं नहीं तो उत्पीड़न का केस लगा देगी। एक ने लिखा, ”लड़ाई झगड़े में कुछ नहीं रखा, ये करो।” एक ने लिखा, ”लिंग की परवाह किए बिना सभी को बैठने का अधिकार है।
अगर दीदी को बैठना था तो महिला वर्ग की सीटों पर जाके बैठती थी। अगर दीदी गर्भवती होती, अगर वह विशेष जरूरतों वाली होती तो लड़का उठ जाता था।” एक ने लिखा, ”यही कारण है कि मैं इंटरनेट के लिए भुगतान करता हूं, भाई।” एक ने लिखा, ”महिला कोच में जाओ ना।” इस तरह से लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में इस तरह के कांड होना काफी आम बात है। अक्सर कपल्स को गंदी हरकतें करते भी देखा जाता है। जाहिर ही कि इसको लेकर DMRC काफी परेशान है लेकिन किसी तरह का हल नहीं निकल पा रहा है।