नई दिल्ली l अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो, वह कोई ना कोई सबूत छोड़ ही जाता है. दिल्ली के गांधी नगर में 14 मार्च को हुई महिला की हत्या (Murder) के मामले में मिले ऐसे ही एक सुराग से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. दरअसल हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस का ध्यान आरोपी की एक छोटी सी गलती पर गया. ये गलती थी हत्या के बाद मरने वाली महिला का फोन उठाकर भागना. उसके बाद क्लू का पीछा करते हुए पुलिस कुछ समय बाद ही आरोपी तक पहुंच गई.
घर में घुसकर महिला की हत्या
दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक शौकीन ने अपने साथी जीशान के साथ मिलकर हाल ही में गांधी नगर में घर में घुसकर फातिमा नाम की महिला की हत्या कर दी थी. फातिमा को करीब दर्जन भर गोली मारी गई थी. वह एक फैक्टरी में काम करती थी और अपने परिवार से अलग गांधी नगर में एक किराये के मकान में रह रही थी. हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारी कर रही थी लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
पुलिस (Delhi Police) को यह बात समझ नहीं आ रही थी कि हत्या (Murder) के बाद बदमाश मृतका का फोन लेकर क्यों भागे थे. जब पुलिस ने मृतका के फोन की डिटेल निकलवाई तो उसे क्लू मिल गया. दरअसल फातिमा अपनी जानकार मधु उर्फ आरती उर्फ पंजाबन से खूब बात करती थी लेकिन वारदात के बाद उसने अपना फोन बंद कर रखा था. इसके चलते पुलिस को उस पर शक गहरा गया.
सीसीटीवी फुटेज से मिल गया सुराग
बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान पुलिस ने मर्डर (Murder) करने वाले जीशान और शौकीन नाम के दो आरोपियों की पहचान कर ली. पुलिस ने पहले तो जीशान को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसी के फोन से कॉल करके शौकीन को गांधी नगर इलाके में बुलाया गया. हालांकि जैसे ही पुलिस (Delhi Police) शौकीन को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्म रक्षा में फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
शाहदरा जोन के एडिश्नल डीसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मर्डर मामले में फरार बदमाशों के गांधीनगर पुस्ते की ओर आने की जानकारी मिली थी. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगा रखा था. पुलिस (Delhi Police) की टीम को देखते ही आरोपी भागने लगे और फायरिंग कर दी. एक गोली पुलिस बेरिकेड पर लगी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें से एक गोली शौकीन नाम के बदमाश के पैर में लग गई. इसके बाद उसे दबोच लिया गया.
1 लाख की सुपारी लेकर किया मर्डर
पूछताछ में शौकीन खान और जीशान ने बताया कि उन्हें गांधीनगर इलाके में रहने वाली फातिमा की हत्या (Murder) के लिए मधु उर्फ आरती नाम की महिला ने 1 लाख रुपये में सुपारी दी थी. आरती भी गांधी नगर में रहती है. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर एक पुराना विवाद चला आ रहा था. उसी के चलते मधु ने फातिमा की हत्या की साजिश रची और इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर को 1 लाख रुपये की सुपारी दी.
हत्या के बाद फोन लाने का निर्देश
आरोपियों की सख्त हिदायत दी गई थी कि हत्या करने के बाद फातिमा का मोबाइल जरूर साथ लेकर आना है क्योंकि उस मोबाइल में मधु और आरोपियों की कई कॉल रिकॉर्डिंग थी. फिलहाल पुलिस मधु उर्फ आरती की तलाश कर रही है, जिसके बाद ही इस पूरी साजिश के पीछे से पर्दा उठ पाएगा. अभी तक कि जांच में पता चला कि जीशान और शौकीन ने इससे पहले भी एक शख्स की हत्या (Murder) कर लाश को नहर में ठिकाने लगा दिया था. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियो से ये जानने में लगी है कि इन्होंने अब तक कितनी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की है.