ऐक्टर अक्षय कुमार को जब फैंस ने हाल ही एक तंबाकू ब्रांड के एक ऐड में देखा तो फैंस नाराज हो गए। लोगों ने अक्षय कुमार की बुरी तरह आलोचना करनी शुरू कर दी। इस पर अब अक्षय कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है। अक्षय को अंदाजा भी नहीं था कि एक तंबाकू ब्रांड के ऐड से जुड़ने पर लोगों का इस तरह गुस्सा निकलेगा। अक्षय ने अब माफी मांग ली है और ऐड से बैकआउट कर गए हैं।
बता दें कि अक्षय हाल ही अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ तंबाकू कंपनी के ऐड में नजर आए थे। इस ऐड को लेकर अजय और शाहरुख पहले से ही कुछ लोगों के निशाने पर रहे हैं, पर जब उन्होंने हाल ही अक्षय को भी ऐड करते देखा तो ऐक्टर पर बरस पड़े। अक्षय कुमार ने अब इसी ऐड को लेकर फैंस से माफी मांगी है और अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अक्षय ने अनाउंस किया है कि अब वह इस तंबाकू कंपनी के ऐड के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे।
अक्षय ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस से मांगी माफी
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट शेयर कर लिखा, ‘मेरे प्यारे फैंस और शुभचिंतकों में आप सबसे माफी मांगना चाहता हूं। मुझे माफ कर दें। पिछले कुछ दिनों से आपका जो रिऐक्शन देखने को मिल रहा है, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने आज तक न तो तंबाकू एंडोर्स किया है और न ही कभी करूंगा। मेरे विमल इलायची के साथ जुड़ने के बाद आपका जो रिऐक्शन आया है, उसकी मैं इज्जत करता हूं।’
अक्षय बोले-ऐड की सारी फीस डोनेट कर दूंगा
अक्षय ने आगे लिखा है, ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं। मैंने फैसला किया है कि मैं इस एंडोर्समेंट के लिए मिली पूरी फीस एक अच्छे कार्य के लिए डोनेट कर दूंगा। ब्रांड तब तक मेरा ऐड दिखा सकता है जब तक कि मेरे द्वारा साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में बेहद सोच-समझकर कुछ भी चीज साइन करूंगा। सोच-समझकर फैसले लूंगा। बदले में मैं आपसे हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता हूं।’