नई दिल्ली l दिल्ली के शाहीन बाग इलाका एक बार फिर चर्चा में है. यहां सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर वहां से खानापूर्ति कर वापस लौट गया. भारी हंगामे के बीच MCD कर्मचारियों ने वहां सिर्फ एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड्स को हटवाया, जो वहां रेनोवेशन के काम के लिए लगी थी. कई स्थानीय नेताओं ने जमकर बवाल काटा. वो MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए और उन्होंने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन स्थानीय नेताओं को बाद में हटा लिया गया और कुछ को हिरासत में भी लिया गया.
ऐसे में अब मामले में शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में SDMC ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अमानतुल्लाह पर एमसीडी अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई में अवरोध पैदा करने का आरोप है. इसी बीच विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओखला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मैं शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया और कुछ दिन पहले ही दुकानों के बाहर से सामान हटा लिए. MCD को शाहीन बाग में कहीं Encroachment नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. भाजपा सिर्फ MCD का इस्तेमाल कर माहौल खराब करने में लगी हुई है.
बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को चिट्ठी लिखी और कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने शाहीन बाग में बुलडोजर को रोका. उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए कार्रवाई की जाए.
वहीं अतिक्रमण को लेकर शाहीन बाग से निगम पार्षद वाजिद खान ने आजतक से कहा कि वहां ऐसा कुछ नहीं है. दुकानों से आगे निकले हिस्से, सीढ़ियों पर जब सवाल किया गया तो वाजिद ने कहा कि लोगों ने अपनी ही जगह का आगे का हिस्सा छोड़कर वहां स्पेस दिया हुआ है, ताकि थोड़ा सामान बाहर भी रखा जा सके. फिलहाल शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है.