हरिद्वार। नगर कोतवाली की खड़खड़ी चौकी पुलिस टीम ने स्कूटी पर शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 18 पव्वे बरामद हुए हैं। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी गौरव वर्मा निवासी ग्राम नूरवाला थाना व तहसील कैंप थाना जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी राणा कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला जनपद देहरादून को मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी से गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। ’पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल राहुल धानिक, सुमन डोभाल व मनोज कुमार शामिल रहे।