नई दिल्ली l Facebook यूजर्स की सहूलिय के लिए नए-नए फीचर्स समय-समय पर अपडेट करता रहता है। इससे फेसबुक की लोकप्रियता तो बढ़ती है साथ में ये यूजर्स फ्रेंडली भी बनी रहती है। अक्सर देखने में आया है कि, यजर्स कोई पोस्ट करते हैं तो विपरीत विचार के लोग बेवजह आकर कमेंट करके ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बार फेसबकु यूजर्स अपने अकाउंट को डिलीट तक कर देता है।
लेकिन इससे यूजर्स की सोशल लाइफ भी प्रभावित होती है। क्योंकि फेसबकु अपनों के नजदीक रहने का एक जरिया भी बन गया है। ऐसे में अगर आप भी बेवजह के कमेंट से परेशान हैं तो यहां हम फेसबकु की कुछ ऐसी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जो आपकी पोस्ट पर कमेंट को बंद कर देगी।
अक्सर लोग करते हैं ये गलती – ज्यादातर सोशल मीडिया यूज करने वाले यूजर्स अपने अकाउंट पर की गई पोस्ट को सीन करने के लिए पब्लिक और फ्रेंड ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं। इस वजह से आपकी पोस्ट को पब्लिक यानी सब लोग देखते हैं। दरअसल जब आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद व्यक्ति आपकी पोस्ट पर कमेंट या लाइक करता है तो ये पोस्ट उसके अकाउंट में मौजूद दोस्तों को भी दिखाई देने लगती है। जिस वजह से नॉर्मल पोस्ट की रीच अपने आप बढ़ जाती है और पोस्ट पर पब्लिक ऑप्शन सिलेक्ट होने की वजह से इसपर बाहरी लोग भी कमेंट और लाइक करना शुरू कर देते हैं।
इससे बचने के लिए करें ये काम – फेसबुक टाइमलाइन पर पर्सनल पोस्ट के लिए यूजर्स के पास कमेंट को मैनेज करने की सुविधा होती है। वे उसके लिए पब्लिक या फ्रेंड ऑप्शन सेट कर सकते हैं। हालांकि, ग्रुप पोस्ट के लिए पूरी तरह से कमेंट को टर्न ऑफ कर सकते हैं। अगर आप किसी फेसबुक ग्रुप के एडमिन है तो उसके कमेंट्स को टर्न ऑफ कर सकते हैं। यहां पर ग्रुप पोस्ट पर आए कमेंट को ऑफ करने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं।
ग्रुप में की गई पोस्ट पर कमेंट को कैसे करें बंद
>> इसके लिए आपको ग्रुप का एडमिन या मोडेरेटर होना चाहिए।
>> कमेंट को डिसेबल करने के लिए उस पोस्ट पर जाना होगा, जिसपर कमेंट बंद करने हैं।
>> उसके बाद पोस्ट पर राइट साइड में बने तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।
>> इसके बाद आपके पास कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे।
>> उसमें से टर्न ऑफ कमेंट पर क्लिक कर दें।
>> ऐसा करते ही फेसबुक तुरंत उस पोस्ट के कमेंट को डिसेबल कर देगा।