प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। देश में एक तरफ़ लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है कांग्रेस के कई दिग्गज़ नेताओं का बीजेपी में शामिल होना जारी है तो वहीं बुधवार को सुबह कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद दोपहर में ही कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए.
कांग्रेस से इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा था, “वह पार्टी में सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं. वह धर्म से ‘हिंदू हैं और सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते.”
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए गए इस्तीफ़े में लिखा है, “पार्टी नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल नहीं समझ पा रही है. इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित महसूस कर रहा है. मैं राम मंदिर पर पार्टी के स्टैंड से क्षुब्ध हूं. मैं कर्म से हिंदू हूं. मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता.”
Shri Anil Sharma, Shri Upendra Yadav & Shri Gourav Vallabh join the BJP at BJP headquarters, New Delhi. #JoinBJP https://t.co/zGolIwo7Uk
— BJP (@BJP4India) April 4, 2024
“पार्टी और गठबंधन के कई लोग सनातन विरोधी नारे लगाते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है.”
“ना ही मैं सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
दो हफ्ते में देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने वाला है और कांग्रेस से इस्तीफ़ों का सिलसिला थम नहीं रहा. इससे पहले मंगलवार को बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
Boxer Shri Vijender Singh joins the BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/0CoJyvHCBq
— BJP (@BJP4India) April 3, 2024
कांग्रेस नेता ने न्यूज़ 24 से बातचीत करते हुए कहा कि ”सुबह सोकर उठा तो लगा रात को गलती कर दी…’ विजेंदर सिंह ने बताया कांग्रेस छोड़ BJP में क्यों हुए शामिल.
Joke Of The Century #VijendraSingh pic.twitter.com/hqWEgb0Osj
— Office Of Chaudhary Rohit Singh Yadav (@OfficeOfCRSY) April 3, 2024
हालांकि अब ये देखना होगा 24 की लड़ाई में मोदी बनाम कौन?
देखिए पूरी रिपोर्ट एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ