नई दिल्ली l बच्चों के भविष्य को निखारने, संवारने और उनकी शिक्षा में उनके अभिभावकों की भूमिका को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कालकाजी में स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में गुरुवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। कालकाजी विधायक एवं दिल्ली विधानसभा एजुकेशन स्टैंडिंग कमिटी की चेयरपर्सन आतिशी इस मेगा पीटीएम का जायज़ा लेने व बच्चों के माता-पिता से उनकी शिक्षा को और बेहतर बनाने के सुझाव लेने एस.ओ.एस.ई. कालकाजी पहुँची ।
आतिशी ने एस.ओ.एस.ई. कालकाजी को एक वर्ष पूरा होने की सफलता पर बधाई दी । आतिशी ने कहा, “जब ये स्कूल बनाए गए थे तब हमें चिंता थी कि ये स्कूल कैसे चलेंगे, बच्चे आएंगे या नहीं आएंगे लेकिन मुझे खुशी है कि स्कूल को बच्चों और अभिभावकों का इतना प्यार मिला है ।”
आतिशी ने बताया कि मुझे बेहद आश्चय हुआ जब मुझे पता चला कि इस एस.ओ.एस.ई. कालकाजी में एडमिशन के लिए मौजूद सीट्स से 10 गुना से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिली है । आतिशी ने कहा, “ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए उपलब्ध सीट से भी ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म्स प्राप्त हुए हो । उन्होंने बताया कि स्कूल में एडमिशन के लिए करीब 4,000 सीट थी लेकिन बच्चों के एडमिशन के लिए 28,000 से भी ज्यादा ऍप्लिकेशन फॉर्म्स मिलें।”
उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार का ये लक्ष्य है है कि हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें । कई माँ-बाप ऐसे है जिनके पास अपने बच्चों को कोचिंग के लिए या महँगे स्कूल में पढ़ाने के पैसे नही होते है । ऐसे में हम उन सभी माँ-बाप को भरोसा देना चाहते है कि हमारी सरकार उन्हें न केवल देश में सबसे बेहतर शिक्षा देंगी, बल्कि वर्ल्ड क्लास शिक्षा देगी ।”
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर. एस.ओ.एस.ई. कालकाजी के प्रिंसिपल मोहम्मद शारीक ने कहा, “हम चाहते है कि हमारे बच्चें बुक वॉर्म नहीं बल्कि प्रॉब्लम सॉल्वर बने । हमारी कोशिश है कि बच्चें अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करने के काबिल बने फिर चाहे वो स्कूल लेवल पर हो या फिर स्कूल के बाहर । वो जॉब क्रीएटर बने ना की सिर्फ जॉब सीकर।”
पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) के दौरान आतिशी ने स्कूल में मौजूद बच्चों और उनके अभिभावकों से खास बातचीत भी की । साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में शिक्षा को और बेहतर बनाने के सुझाव भी लिए । इस पीटीएम में स्कूल के लगभग 250 छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई में प्रगति, स्टूडेंट्स के मेंटल, इमोशनल हेल्थ के लिये सुझाव भी दिए ।