नई दिल्ली l एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 29 मार्च 2022 की रात खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 313 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 45.2 ओवर में 225 रन ही बना पाई।
यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान या किसी भी अन्य टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है। इससे पहले उसकी सबसे बड़ी जीत 6 नवंबर 1998 को आई थी। तब कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 86 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में अब तक 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 7 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैच गंवाएं हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। ओवरऑल बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 105 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 69 और पाकिस्तान ने 32 में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है, जबकि 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।
पाकिस्तान को जीत के लिए 11.1 ओवर में जीत के लिए 110 रन चाहिए थे। लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन मुश्किल भी नहीं था। हालांकि, इसके बाद उसके आखिरी 5 विकेट अगली 39 गेंद में महज 19 रन के भीतर गिर गए। पाकिस्तान की पारी धराशायी करने में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की अहम भूमिका रही। उन्होंने आखिरी 5 में से 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 38 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में ओपनर ट्रैविस हेड ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 गेंद में 101 रन बनाए। उन्होंने 70 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। ट्रैविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2016 और 2017 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं।