रुड़की। पुलिस ने बाबू हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपियों को दो तमंचे, कारतूस व खोके, घटना में प्रयुक्त सरिये के साथ गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमेंद्र डोबाल ने भगवानपुर थाने में पत्रकार वार्ता में बताया कि कुणाल उर्फ बाबू मिलिट्री हत्याकांड में शामिल बंटी उर्फ बल सिंह निवासी बिलासपुर खेड़ा जनपद सहारनपुर को चुड़ियाला रेलवे स्टेशन से 12 बोर के तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर 24 जून को हत्याकांड के दौरान की गई फायरिंग का खोखा भी प्रेम राजपुर खेत से बरामद किया।
पुलिस ने नामजद शशांक उर्फ झोझा निवासी रुहालकी दयालपुर को भी एक तमंचे व जिंदा कारतूस व खोखे के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही योगेश डीलर निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर को भी घटना में प्रयुक्त खून से सना सरिये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में बंटी उर्फ बल सिंह ने बताया कि सब आपस दोस्त हैं। एसपी देहात ने बताया कि इससे पूर्व भी घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है। इस दौरान सीओ पंकज गैरोला आदि मौजूद रहे।