नई दिल्ली l देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव कर दिया है. ऐसे में अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में FD कराने पर पहले की तुलना में अब ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दरें 25 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 7 दिन की शुरुआती अवधि से लेकर अधिकतम 10 साल तक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट उपलब्ध कराता है.
FD पर ब्याज की नई दरें
7 से 45 दिन – 2.80 फीसदी
46 से 180 दिन – 3.70 फीसदी
181 से 270 दिन – 4.30 फीसदी
271 से 1 साल से कम – 4.40 फीसदी
1 वर्ष – 5 फीसदी
एक वर्ष से ज्यादा और 400 दिन – 5.10 फीसदी
400 दिन से 2 साल तक – 5.10 फीसदी
2 साल से ज्यादा और 3 साल तक – 5.10 फीसदी
3 साल से ज्यादा और 5 साल तक – 5.25 फीसदी
5 साल से ज्यादा और 10 साल तक – 5.25 फीसदी
बता दें कि बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा दिया जाता है. गौरतलब है कि हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक और HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.