पहल स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पतंजलि विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई…सुनवाई के दौरान फिर बाबा रामदेव को आज फिर कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने बाबा रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार पेश हुए. सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा हम पूरी तरह माफ़ी मांगते हैं. हमें पछतावा है ये दिखाने के लिए हम जनता में माफ़ी मांगने को तैयार हैं.
भ्रामक दावे पर कवि महीम तिवारी की टिप्पणी!
हालांकि अगर हम पतंजलि को छोड़कर कुछ कोल्ड्रिंगस या फियर एंड लवली के विज्ञापन कि बात करें तो इस मामले में कवि महीम तिवारी कहते हैं कि “भ्रामक दावे तो एनर्जी ड्रिंक के नाम पर किया जा रहा है और फियर एंड लवली के नाम पर किया जा रहा है तब तो पूरा देश गोरा हो जाना चाहिए था. योग और आयुर्वेद तो हमारी परंपरा रही है भारत की आत्मा है”.
अदालत के सवाल और पतंजलि के जवाब
क़ानूनी मामलों के संवाददाता प्रकाश मेहरा ने बताया कि मंगलवार को अदालत ने कहा कि चूंकि पिछली सुनवाई के दौरान राज्य की लाइसेंसिंग अथॉरिटी को अपना पक्ष रखने दिया गया था, ऐसे में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को भी ऐसा मौक़ा दिया जाएगा.
बेंच ने कहा, “आपकी बहुत गरिमा है. आपने योग के लिए बहुत कुछ किया है पर क्या वो काफ़ी है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद आपने जो किया, उसके लिए हम आपको माफ़ कर दें? आपने क्या सोचा कि अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अख़बारों में विज्ञापन देंगे?”
इसके बाद रामदेव ने कहा, “हमारी मंशा किसी के अपमान की नहीं थी. हमने आयुर्वेद में पहली बार 5000 से ज़्यादा रीसर्च किए हैं, आयुर्वेद को साक्ष्य आधारित दवा बनाने का सबसे बड़ा प्रयास किया है.”
इसके बाद कोर्ट ने रामदेव से पूछा कि उन्हें एलोपैथिक दवाइयों की निंदा करने की क्यों ज़रूरत पड़ी.
कोर्ट ने कहा, “अगर आपकी दवाएं काम करती हैं तो आपको उनके लिए मंजूरी लेने के लिए संबंधित अथॉरिटी के पास जाना चाहिए था. प्रेस में जाना गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत है.”
अखबार में सार्वजनिक माफ़ी प्रकाशित
रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के लिए अखबार में सार्वजनिक माफ़ी प्रकाशित करने की पेशकश की.सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों को सुनवाई की अगली तारीख यानि 23 अप्रैल को उपस्थित रहने को कहा.
पूरी रिपोर्ट देखिए एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ