नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान होने में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली काफी अहम हो जाती है। मालूम हो कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। यहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से आप और कांग्रेस पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।
वहीं, अभी प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और-AAP के बीच कड़ी टक्कर भी मिल सकती है। इसी को लेकर न्यूज़18 की ओर से एक ओपिनियन पोल कराया गया है। ओपिनियन पोल के जरिए हमने जनता का मूड जानने की कोशिश की। न्यूज़18 मेगा के ओपिनियन पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी पूरी तरह से सभी सीटों पर काबिज होती दिख रही है। ओपिनियन पोल की मानें तो दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज करते दिख रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है। वहीं दिल्ली में AAP-कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
ओपिनियन पोल के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस बार बीजेपी को 58 प्रतिशत वोट मिलेंगे। इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलाकर 39 प्रतिशत वोट मिलेंगे। अन्य को तीन प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
2019 में सातों सीटों पर जीती थी बीजेपी
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में राजधानी की सभी सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा था और उसे 56।9% वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, 2019 में कांग्रेस दूसरे नंबर पर तो रही थी, लेकिन सिर्फ 22.5% वोट ही जुटा सकी थी। वहीं दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी मात्र 18.1% वोट के साथ तीसरे नंबर पर सिमट गई थी।