ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ने छात्रा आरुषि रावत को सम्मानित किया है। ऑल इंडिया योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आरुषि को सम्मानित किया गया। बुधवार को निर्मल आश्रम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आश्रम के प्रमुख संत जोध सिंह महाराज ने निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की कक्षा सात की छात्रा आरुषि रावत को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ उत्तराखंड के सौजन्य से दिव्य योग केंद्र हरिद्वार में तीसरा ऑल इंडिया योगा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग के लिए रखी गई थी।
एनजीए की आरुषि रावत ने कई योग आसनों के साथ अपनी योग कला को प्रदर्शित किया। 9-17 आयु वर्ग में आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगद धनराशि 1100 रुपये एवं प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक जीता है।
मौके पर खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, विनोद विज्लवाण, सरदार हरमनप्रीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, एनईआई लाइजनिंग ऑफिसर श्री प्रतीश श्रीवास्तव, ऋषि कांत, खेम सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।