नई दिल्ली l देश की राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में सोमवार को अचानक एक सिलेंडर फट गया। सीएनजी सिलेंडर में हुए इस विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर 1.25 बजे सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। जिसके तुरंत बाद मायापुरी स्थित खजान बस्ती के मकान नंबर 662/6, बी-27 पर दमकल की दो गाड़ियों को सेवा के लिए भेजा गया।
#ArvindKejriwal #peso #DelhiPolice
मुख्यमंत्री जी 10 बार इस गड़बड़ झाले की सूचना दी है!cng cylinder (री पैंट) एवं री~सायकिल मायापुरी के कबाड़ मार्किट में बेचा जा रहा है वहाँ कही बार cng cylinder ब्लास्ट हो चुके है और लोग मारे गए है आज भी एक cng cylinder ब्लास्ट @ArvindKejriwal pic.twitter.com/44tfJsY8xy— prabhat kumar Karal 8860244529 (@prabhatkumat19) April 11, 2022
अधिकारी ने बताया जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तो जितेंद्र (40), राहुल (28) और अनीता (32) के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को पहले ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर विस्फोट में आग लग जाती है, हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दोपहर 1.40 बजे स्थिति नियंत्रण में थी। आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ियां दोपहर 3.10 बजे लौटीं। जबकि तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।