पिछले दिनों जब आमिर खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था तब बॉलीवुड में हलचल मच गई थी क्योंकि उस डेट पर पहले से ही दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट तय थी. लेकिन आमिर ने उस अनाउंसमेंट के साथ ये भी बताया कि उनकी उस तारीख को साल की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज नहीं होगी. उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की टीम को धन्यवाद बोला. आदिपुरुष का शिफ्ट होने आमिर के बड़ी राहत की बात थी लेकिन उन्हें उस डेट पर अक्षय कुमार से फिर भी टक्कर मिलने वाली थी. वो इस बात से अनजान नहीं होंगे. क्लैश कंफर्म होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि शायद अक्षय इस बार भी आमिर खान की फिल्म के लिए अपनी फिल्म की डेट चेंज कर दें लेकिन जैसी खबरें आ रही हैं उस हिसाब ये क्लैश कंफर्म है.
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सबसे परफेक्ट है ये रिलीज डेट
Etimes में छपी के रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक पोर्टल के हवाले ये बताया है कि अक्षय कुमार के रिलीज डेट ना बदलने के कई कारण हैं. पहला ये कि ये उनके फिल्म के टाइटल के अनुसार रक्षाबंधन पर ही रिलीज हो रही है. ये फिल्म उसी विषय पर आधारित भी है. दूसरी ये कि इस फिल्म को रक्षाबंधन के साथ-साथ इंडिपेंडेंस वीकेंड भी मिलने वाला है. जिसका पूरा लाभ फिल्म को मिलने की संभावना है. वहीं वकः और रीज़न बताया है को अक्षय अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर भी सकारात्मक हैं. लड़ाई तय है नुकसान होता है ये फायदा ये फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.
आमिर की फिल्म की पहले ‘केजीएफ 2’ से होनी थी टक्कर
आपको बता दें, आमिर खान ने कुछ दिनों पहले ही एक नोट जारी किया था जिसे अनाउंसमेंट के साथ-साथ आभार नोट भी कहा जा सकता है. क्योंकि उसमें ‘आदिपुरुष’ की टीम को धन्यवाद दिया गया था कि उन्होंने 11 अगस्त 2022 आमिर खान की फिल्म के लिए छोड़ दिया. वहीं आमिर की फिल्म पहले ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ रिलीज होने वाली थी. इसी दिन साउथ स्टार विजय को ‘बीस्ट’ भी रिलीज होनी है. इस साल इतना कंपीटिशन है कि ऐसे क्लैश और भो दिखेंगे. अब 14 अप्रैल को ‘केजीएफ 2’ के साथ शाहिद कपूर को जर्सी टकरा रही है. कोई डेट अब सुरक्षित नहीं है. हर जगह तगड़ा कंपीटिशन है.