चंदौली l पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक केरल का रहने वाला था.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, जवान की मौत के बाद उसकी बटालियन और परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं लग पाया है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. बता दें, सीआरपीएफ की A/8 उड़ीसा बटालियन कंपनी को चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर में एक कॉलेज में ठहराया गया है.
घटना के वक्त बैरक में सो रहे थे सभी जवान
कंपनी पर विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. इसी कंपनी के साथ सीआरपीएफ में तैनात केरल के कुन्नूर जिले का 38 वर्षीय विपिन दास भी आया था. देर रात खाना खाने के बाद सभी जवान बैरक में सो रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज से लोग सन्न रह गए. आनन-फानन में लोग छत पर पहुंचे तो देखा कि विपिन लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चंदौली पुलिस को दी.