पालमपुर: सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर में 6 नवम्बर 2023 को 82वें सीएसआईआर स्थायपना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रो. पी. एल. गौतम,चांसलर, डा. राजेन्द्रर प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वसविद्यालय, समस्तीआपुर, बिहार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।डॉ. अजीत कुमार शासनी,निदेशक,सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई)लखनऊसीएसआईआर स्थापना दिवस संभाषण देंगे।संस्थासन के निदेशक डा.सुदेश कुमार यादव संस्थाटन तथा सीएसआईआर की प्रमुख वैज्ञानिक उपलब्धिीयों पर प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर सीएसआईआर-आईएचबीटी में आयोजित विभिन्नव प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरित किए जाएंगे तथा संस्थालन सेसेवानिवृत्त कर्मचारियों का अभिनंदन भी किया जाएगा। साथ ही साथ संस्थाएन द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को उद्यमियों को हस्तांातरित करने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्तााक्षर भी किए जाएगें। इस दिवस को जन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जहां किसान,उद्यमी, छात्र एवं इच्छुनक व्य्क्तिय संस्थािन एवं सीएसआईआर की उपलब्धिगयों का अवलोकन कर सकेंगे।
उल्लेाखनीय है कि सन् 1942 में भारत की सबसे बड़ी परिषद,सीएसआईआर, की स्थापना हुई थी। सीएसआईआर को विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक ज्ञान-विज्ञान के लिए विश्व भर में जाना जाता है। संपूर्ण भारत में सीएसआईआर की 37 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, 39 आउटरीच केंन्द्रो, एक नवाचारपरिसर, एवंतीनयूनिट्सका प्रभावी नेटवर्क है,जो राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं।