नई दिल्ली l दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की इतनी दुकानें खोली गयी हैं कि दिल्लीवासी पानी और जूस की वजाय अब अपना पेट शराब की बोतलें खाली करके ही भर सकते हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को पानी उपलब्ध तो करा नहीं पा रही है इसलिए शराब उपलब्ध कराई जा रही है आए दिन दिल्ली में पानी नहीं आएगा ऐसी खबर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दे दी जाती है तो दिल्ली की जनता अब शराब पीकर ही अपना पेट भर लेगी। क्योकि हर गली मोहल्ले में शराब की दुकान खोली गयी है फिर चाहें मंदिर हो या गुरुद्वारा। … हर जगह मिल जाएगी आपको शराब की एक दुकान। .. अब इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है दिल्ली में अब शराब के शौकीनों को जल्द ही शराब का नया अनुभव मिल सकेगा। फ्रूटी की तरह टेट्रा पैक में दिल्ली में भी अब शराब मिलेगी। दिल्ली में यह इस तरह का पहला प्रयोग होने जा रहा है। इससे जनता के स्वस्थ्य को बिगाड़ने में दिल्ली सरकार को सफलता मिलेगी क्योंकि फ्रूटी पीने की जगह अब आप शराब पियेंगे।
शराब पीने वालों को रोकने की वजाय दिल्ली सरकार ये तोहफा दे रही है ताकि उन्हें और अधिक नशेड़ी बनाया जा सके। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में अब तक 700 के करीब ब्रांड पंजीकृत हो चुके हैं। दिल्ली में शराब का कारोबार अब पूरी तरह निजी हाथों में चला गया है। दिल्ली में 849 में से अब तक शराब की 552 दुकानें खुल चुकी हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 692 ब्रांड पंजीकृत हो चुके हैं। इसमें ह्विस्की के 219, वाइन के 216, बीयर के 88, रम के 46, वोदका के 67 व ब्रांडी के 6 ब्रांड आदि शामिल हैं। इसमें एक टेट्रा ब्रांड भी शामिल है। इसे भी में बाजार में उतारा जा रहा है। अब शराब पीना बहुत ही आसान किया जा रहा है दिल्ली सरकार आज के युवाओं और बच्चों को सैनिक मंत्री या प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गुंडा और मवाली बनाना चाहती है।जिससे महिलायें भी असुरक्षित माहौल का अनुभव करेंगी।