नई दिल्ली l दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो सैकड़ों युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था. इस गैंग ने बेरोजगार युवकों को एयरलाइंस में नौकरी देने का वादा किया था. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 57 सिम कार्ड, 25 मोबाइल फोन, 23 डेबिट कार्ड, 4 वाईफाई राउटर फर्जी नौकरी की चिट्ठियां ऑफर लेटर जो प्राइवेट एयरलाइन से जुड़े हुए हैं, बरामद किए हैं.
साथ ही पुलिस ने 13 बैंक अकाउंट भी सीज किए हैं, जो आरोपियों से जुड़े हुए थे. पुलिस ने इस मामले में दीपक उर्फ मामा, अंकित, संदीप, अभिनेद्र और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी मिलकर फर्जी जॉब देने का रैकेट चला रहे थे और एयरलाइन में नौकरियां देने का वादा करते थे.
दरअसल, अर्जुन सिंह नाम के एक शख्स ने साइबर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की थी कि उससे रिज्यूम मांगा गया और नौकरी के नाम पर उससे ठगी की गई जिससे ₹14, 225 अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए गए लेकिन उसके बावजूद भी उसको ऑफर लेटर या नौकरी नहीं दी गई. पुलिस ने एक जांच शुरू की तो इस गैंग का पता चला.
ये आरोपी नोएडा में रहकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. यह सभी आरोपी नौकरी की एक मशहूर वेबसाइट से बेरोजगार युवकों का डाटा कलेक्ट करते थे और एयरलाइन में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी टेली इंटरव्यूज कंडक्ट करवाते थे. फीस लेने के नाम पर भारी-भरकम रकम वसूलने के बाद अपने फोन बंद कर लिया करते थे. Live TV