ऋषिकेश। वैदिकनगर क्षेत्र में देसी शराब की दुकान शिफ्ट किए जाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बीते चार दिनों से दुकान के लिए चयनित जगह पर ग्रामीण दिन-रात धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर देसी शराब की दुकान यहां शिफ्ट न करने का मामला उठाया है। बुधवार को प्रतीतनगर के वैदिक नगर क्षेत्र में मिडवे के सामने ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने कहा कि जब से क्षेत्र में देशी शराब के ठेके को शिफ्ट किए जाने की सूचना मिली है। तब से दिन रात ग्रामीण धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि रात में ही दुकान को शिफ्ट किया जा सकता है। शराब की दुकान का सर्विस रोड पर आने का विरोध होगा।
इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने डीएम देहरादून को ज्ञापन भेजकर रायवाला स्थित देसी शराब की दुकान को यथावत रखने की मांग की है। कहा कि दुकान को हाईवे के पास शिफ्ट करने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी होगी। यही नहीं मानकों के विपरीत दुकान को शिफ्ट करने की तैयारी है। इससे प्राथमिक विद्यालय, मंदिर और हाईवे भी पास आ जाएंगे। मौके पर उप प्रधान अंजना चौहान, लक्ष्मी गुरंग, विमला परमार, दिनेश्वरी राणा, प्रेमा देवी, उर्मिला, ममता कैंतुरा, दीपा, इंदु, सुनीता गायत्री, रमेश साह, कमला भंडारी, कैला देवी आदि उपस्थित रहे।