हरिद्वार। नवगठित देवभूमि प्रेस क्लब बहादराबाद एसोसिएशन की बैठक बहादराबाद कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पहुंचे बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग की अपील की। बहादराबाद में देवभूमि प्रेस क्लब एसोसियेशन कार्यालय पर पहुंचने पर एसओ नितेश शर्मा का पत्रकारों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा भी नवगठित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। क्लब के अध्यक्ष प्रवीण पेगवाल ने कहा कि पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकार हमेशा पुलिस का सहयोग करते आए है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज है तथा जनहित, शासन प्रशासन, राजनीति और क्राइम से जुड़ी तमाम खबरें आम नागरिक तक पहुचाने में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पत्रकारों के साथ विशेष मुद्दों पर चर्चा कर पत्रकारों से सहयोग की अपील की। उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पत्रकारों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार स्थानीय स्तर पर वहां की भौगोलिक, सामाजिक वा राजनैतिक स्थिति की अच्छी जानकारी रखते हैं। पत्रकारों और थानाध्यक्ष ने आपसी सामंजस्य को लेकर सहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण पेगवाल एंव संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडेय ने किया। इस दौरान पंकज जायसवाल, मनीष कुमार पाल, सनत शर्मा, दीपक मौर्य, डॉ.अर्जुन नागयान, भारत भूषण चंदेला, प्रमेन्द्र नारायण, संजय लाम्बा, सुखदेव निर्भय, सुधीर कुमार, धर्मराज, कुलदीप कुमार व भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें।