वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. वर्ल्ड डाटा प्राइवेसी डे के दौरान हम वॉट्सऐप के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रखते हैं. वॉट्सऐप में इनक्रिप्ट मैसेजिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी बदलौत हमारे सेंड किए गए मैसेज, फोटो, टेस्ट, ऑडियो और वीडियो कॉल को कोई भी तीसरी व्यक्ति हैक नहीं कर सकता है. न ही टेक्स्ट मैसेज को डिकोड कर सकता है.
इस फीचर्स की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स अपने अकाउंट को काफी सुरक्षित बना सकते हैं. इसकी मदद से आपको छह अंको का पासकोड सेटअप करना होगा. ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट को दूसरे डिवाइस में उस कोड के बगैर लॉगइन नहीं कर सकता है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स मैसेज डिलीट होने का समय सेट कर सकते हैं, जो 24 घंटे से लेकर 90 दिनों तक का हो सकता है. यह फीचर्स ग्रुप चैट्स पर भी लागू होता है.
फिंगरप्रिंट और फेस आईडी की मदद से वॉट्सऐप को लॉक करेंः वॉट्सएप के ऐप्लीकेशन को फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेसआईडी जैसे फीचर्स की मदद से लॉक किया जा सकता है.