प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को ज़मानत मिल गई है. संजय सिंह को अक्टूबर 2023 से दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किया गया था.
अनीता सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की
संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.
अनीता सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ”अभी ये स्वागत करने का माहौल नहीं है क्योंकि अभी मेरे तीनों बड़े भाई जेल के अंदर हैं. जब तक वो बाहर नहीं आ जाते, तब तक कोई स्वागत नहीं होगा. तीनों भाई आ जाएंगे तो स्वागत बड़े धूमधाम से करेंगे.”
VIDEO | "This is not the time to welcome, because three of my elder brothers are still inside (jail). I am thankful to the court for giving us such a relief," says Anita Singh, wife of AAP leader Sanjay Singh, who was granted by Supreme Court earlier today. pic.twitter.com/YreN55Pd5q
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024
संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर राधिका सिंह
संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने के बाद उनकी मां राधिका सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.राधिका सिंह कहती हैं, ”बहुत खुशी की बात है. इसी का इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट को बहुत धन्यवाद. दिल से बहुत खुश हूं. मैं तो मां हूं. हमको पूरा भरोसा था कि मेरा बेटा निर्दोष है. ईमानदार था. उसे तो ले ही नहीं जाना चाहिए था. आज उतनी ही खुशी मिली है, जितना उस दिन दुख हुआ था. अब मुश्किलें कम होंगी. मुश्किल टल जाए, ये बहुत बड़ी बात है.”
वो बोलीं- आज मेरे खुशी के आंसू निकल रहे हैं, मैं बहुत खुश हूं
VIDEO | Here's what Radhika Singh, mother of #AAP leader Sanjay Singh, said on her son being granted bail by the Supreme Court in #Delhi excise policy scam case.
"Only my heart knows how happy I am. I was very sad and pained when my innocent son was arrested. These are tears of… pic.twitter.com/MGytCjSiBL
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024
आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी इसी मामले में जेल में बंद हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने गिरफ़्तार किया है.
पूरी रिपोर्ट देखिए एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ