नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाला सिंडिकेट सक्रिय है। वॉट्सऐप पर जॉब रिक्वयारमेंट का मेसेज भेजा जा रहा है। इसके भेजे लिंक खोलने पर एक फॉर्म सामने आता है। इसे भरने के बाद आखिरी में 49 रुपये फीस मांगी जाती है। ऑनलाइन भेजने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल भरवाई जाती है। इसे जैसे ही सबमिट किया जाता है तो भरने वाले के खाते से रकम निकलने लगत है। इस तरह के मामले ईस्ट जिला के साइबर थाना पुलिस के पास आए हैं। पुलिस मुकदमे दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
फॉर्म के लिए भरे 49 रुपये और निकल गए हजारों
पुलिस सूत्रों ने बताया कि केशवी धवन (26) परिवार के साथ पांडव नगर में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 29 मार्च की शाम करीब 6 बजे उनके फोन पर एक जॉब रिक्वायरमेंट का एक लिंक आया। इसे खोलने पर दिल्ली मेट्रो रेल के नाम से एक साइट खुली। इसमें एक जॉब से संबंधी फॉर्म दिखाई दिया, जिसे भरा तो 49 रुपये की फीस मांगी गई। यह पैसा सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिेए ही ट्रांसफर हो सकती थी। इसके लिए डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी गई थी। लिहाजा उन्होंने अपने डीबीएस बैंक के कार्ड की डिटेल भर दी और फॉर्म को सबमिट कर दिया। थोड़ी देर बाद उनके फोन पर 19049 और 9049 रुपये निकलने के मेसेज आ गए। उन्होंने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक करवाया।
बड़ी तादाद में की जा रही ठगी
इसी तरह की साइबर ठगी कल्याणपुरी के रहने वाले महेश कुमार (35) के साथ भी हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को उनके वॉट्सऐप पर भी इसी तरह का मेसेज आया। उन्होंने फॉर्म भरने के बाद अपने पंजाब नैशनल बैंक के कार्ड की डिटेल भरी और फॉर्म सबमिट कर दिया। इसके बाद उनके खाते से 19049 रुपये निकल गए। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह के मेसेज भेजकर बड़ी तादाद में साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए पीड़ितों के खातों से पैसा ट्रांसफर होने वाले रूट का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा शातिर ठगों को पकड़ने के लिए अन्य टेक्निकल तरीकों की मदद ली जा रही है।