अमृतसर : चुनाव प्रचार में तेजी पकड़ने के साथ-साथ उम्मीदवारों के खर्चे पर निगाह रख रही टीमें और आदर्श चुनाव संहिता का पालन करवाने के लिए काम कर रही मशीनरी ने भी सख्ती बढ़ा दी है। जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा की तरफ से हरेक टीम को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन पर कार्यवाही करते आज अलग-अलग स्थानों पर 16 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार अमृतसर दक्षिणी हलके में मंदिर में चुनाव जलसा करने को लेकर बलविन्दर सिंह प्रधान विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
इसी तरह अन्य टीमों ने अजनाला, मजीठा, राजासांसी, जंडियाला, अमृतसर पश्चिमी, अमृतसर केंद्रीय, अमृतसर पूर्वी और बाबा बकाला विधान सभा हलकों में बिल्कुल डी.पी.एस. एक्ट अधीन 2 अन्य एक्साइज एक्ट अधीन 13 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। खैहरा ने सभी टीमें को स्पष्ट हिदायत की है कि किसी भी हालत में सरकारी जायदाद पर पोस्टर और बैनर लगाने वालों को फटकार देने तक सीमित न रखा जाए, बल्कि सम्बन्धित व्यक्ति या उम्मीदवार विरुद्ध डी फेसमैंट एक्ट अधीन सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।