नई दिल्ली : अगर आप भी नौकरी करते हैं तो कंपनी की तरफ से किए जाने वाले इंक्रीमेंट का इंतजार शुरू हो गया होगा. हो भी क्यों न, सालभर की मेहनत के बाद जब कंपनी अप्रेजल फॉर्म भरवाना शुरू करती है तो नौकरीपेशा की उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण सैलरीड क्लॉस का इंक्रीमेंट बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी आई है.
पिछले 5 साल के हाई लेवल पर पहुंचेगा आंकड़ा
इस बार कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार और सकारात्मक कारोबारी धारणा के बीच इस साल देश में वेतन वृद्धि (Incriment) पिछले 5 साल के हाई लेवल 9.9 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. एक सर्वे के अनुसार सकारात्मक कारोबारी धारणा के बीच कंपनियां जुझारू कार्यबल बनाने के लिए नए युग की क्षमताओं में निवेश करने की योजना बना रही हैं.
1,500 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण
देश में अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन के 26वें वेतन वृद्धि सर्वे के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठनों का मानना है कि 2022 में वेतनवृद्धि 9.9 प्रतिशत रहेगी. 2021 में यह 9.3 प्रतिशत थी. सर्वे में 40 से अधिक उद्योगों की 1,500 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण के आधार पर यह बताया गया है.
सर्वे में साफ हुआ कि उच्चतम अनुमानित इंक्रीमेंट वाले उद्योगों में ई-कॉमर्स और उद्यम पूंजी, हाईटेक / आईटी और आईटीईएस समेत लाइफ साइंस सर्विसेज शामिल हैं.