नई दिल्ली: देश की सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सरकारी आदेश को लेकर गलत जानकारी फैला रहे यू ट्यूब चैनलों पर सरकार का डंडा चला है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसे 22 यूट्यूब चैनलों (22 YouTube Channel Blocked) को ब्लॉक कर दिया गया है। इन चैनलों में 4 पाकिस्तान (Pakistan ) के हैं। साथ ही 3 ट्विटर अकाउंट (Twitter Account), एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है। सूचना एवं प्रसारण की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इन सभी चैनलों की ओर से लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाई जा रही थी।
ब्लॉक सभी चैनल के 260 करोड़ व्यूज हैं। इस तरह के और अधिक चैनल ब्लॉक किए जा सकते हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भविष्य में भी भारत के खिलाफ साजिश रचने, झूठ फैलाने और समाज को विभाजित करने वाले ऐसे किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय की ओर से इससे पहले पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी के महीने में भी ऐसी कार्रवाई की गई थी।
जिन यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है उनमें शामिल है-एओपी न्यूज,एआरपी न्यूज,एलडीसी न्यूज,सरकारी बाबू, एसएस जोन हिंदी, ऑनलाइन खबर, डीपी समाचार,पीकेबी न्यूज,बोराना समाचार, डिजी गुरुकुल, दिनभरकी खबरें आदि। भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के लिए पिछले महीने 20 यूट्यूब चैनल youtube channel और दो वेबसाइट को ब्लॉक किए जाने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि सरकार देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।