CERT यानी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी को जारी किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये अलर्ट उन यूजर्स के लिए है जो एंड्रॉयड 10, 11 और Android 12 इस्तेमाल करते हैं। आईटी मंत्रालय की सीईआटी टीम द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, कई ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम में कमियां हैं जिस वजह से कोई भी संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकता है।
बता दें कि एडवाइजरी में इस बात का जिक्र है कि Android OS में कर्नेल कंपोनेंट्स, फ्रेमवर्क, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और सिस्टम में खामियों के चलते ये कमियां मौजूद हैं। एडवाइजरी में बताया गया है कि इन कमियों की वजह से हैकर्स आपकी निजी या फिर कह लीजिए संवेदनशील जानकारी को चुरा सकते हैं। गूगल ने इन कमियों को स्वीकार कर इस माह के शुरुआत में सिक्योरिटी पैच को जारी किया था।
कंपनी के मुताबिक, इन कमियों में सबसे गंभीर फ्रेमवर्क कॉम्पोनेंट में एक सिक्योरिटी बग है। एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन के मुताबिक, 1 मई 2022 और इसके बाद के सिक्योरिटी पैच लेवल के साथ कंपनी ने इन कमियों को दूर करने का प्रयास किया है।
बचने के लिए करें ये काम
अगर आप भी हैकर्स के निशाने पर नहीं आना चाहते हैं और खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फटाफट लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर लें। आप फोन के सेटिंग्स में सिस्टम अपडेट में जाकर लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप भी अगर खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो आज ही अपने डिवाइस को अपडेट कर लें।