नई दिल्ली l राजस्थान में मरीज के परिवार की ओर से कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के कारण एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (द्वारका) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एसोसिएशन ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। साथ ही जनहित याचिका में ऐसे मामलों में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवार को मुआवजा देने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है।